Ratan Tata का जन्म दिसंबर 28 सन 1937 को Naval and Sonu Tata के यहाँ हुआ था। रतन टाटा ने टाटा संस और टाटा ट्रस्ट की चेयरमैन साल 1985 मार्च 25 को दिया गया था रतन टाटा अपने जीवन के 50 साल काम करने के बाद 9 अक्टूबर सन् 2024 को इस्तीफा दे दिया।
Ratan Tata का 86 साल की उम्र में मुंबई में देहांत हो गया। रतन टाटा दुनिया के महानतम इंडस्ट्रीज में से एक थे और वह दुनिया के सबसे मोस्ट रिस्पेक्टेड इंडस्ट्रियलिस्ट थे सभी लोग उनको बड़े जी जान से प्यार करते थे। रतन टाटा जिन्हें भारत का सेकंड हाइएस्ट सिविलियन अवॉर्ड से नवाजा गया था। रतन टाटा पद्मविभूषण 2008 में पद्मभूषण अवार्ड से नवाजा गया था
Ratan Tata के 10 बेस्ट Quotes
- आप वही पत्थर उठाओ जो लोग आप पर फेंकते हैं और उसे आप एक स्मारक बनाने के लिए उसका उपयोग करें।
- मैंने जो भी प्रोजेक्ट्स और उद्यम स्टार्ट किया वो पैसा बनाने के इरादे से नहीं है।
- लोहे को कोई भी नष्ट नहीं कर सकता लेकिन उसका जंग उसे नष्ट कर सकता है इसी तरह किसी व्यक्ति को कोई भी नष्ट नहीं कर सकता लेकिन उसकी मानसिकता उसे नष्ट कर सकती है।
- जीवन में कभी भी गंभीर मत बनो जीवन जैसा हो उसका वैसा ही आनंद लो
- मैं कभी भी फैसले लेने में विश्वास नहीं रखता लेकिन जो फैसला लेता हूँ उन्हें सही बनाता हूँ।
- अगर आपको तेज चलना है तो अकेले चले लेकिन अगर आप को दूर तक जाना है तो सबको साथ लेकर चलें।
- किसी भी बिज़नेस को कंपनी के हित से ऊपर तक ले जाने की आवश्यकता है जो लोग उसकी सेवा करते हैं।
- लोहे को कोई भी नष्टनहीं कर सकता है उसी तरह किसी भी व्यक्ति को कोई भी नष्ट नहीं कर सकता है लेकिन उसकी अपनी मानसिकता उसे नष्ट कर सकती है।
- सत्ता और धन ये दोनों मेरे मुख्य दाव नहीं है।
- हो सकता है की मैंने रास्ते में चलते वक्त किसी को चोट पहुंचाई हो लेकिन अगर उसका मतलब लोगों की भलाई और अच्छा करना है तो मैं इसे दुबारा करूँगा।